केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'स्वच्छ भारत अभियान' में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के कर्मचारी भी शामिल हो गए हैं.
कर्मचारियों ने रविवार सुबह भीकाजी कामा प्लेस और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया और संकल्प लिया कि वे देशभर में सफाई का माहौल बनाएंगे. इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन व कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल का संदेश पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि स्वच्छ माहौल से स्वस्थ समाज और स्वस्थ समाज से मजबूत देश का निर्माण होता है.
सुबह 8 बजे जेएसपीएल के अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस के कैंपस में जुटे और उन्होंने पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई की. सभी ने संकल्प लिया कि वे घर-कॉलोनियों में भी स्वच्छता अभियान चलाने के लिए सबको प्रोत्साहित करेंगे.
नवीन जिन्दल का कहना है कि मंदिरों में सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है, इसलिए वहां देवताओं के वास होने का अहसास होता है. इसी तरह हम अपने घर, गली और मोहल्लों को साफ-सुथरा रखेंगे, तो यहां भी देवताओं का वास होगा और वातावरण मंगलमय होगा.