राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आज उनकी 141वीं जयंती पर देशभर में याद किया गया और विभिन्न दलों के राजनेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बापू को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज सहित कई गणमान्य हस्तियों ने गांधीजी की समाधि राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद सहित कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे. विभिन्न धर्मों के नेताओं ने भी समाधि पर प्रार्थनाएं की.