पश्चिमी देश के एक वरिष्ठ राजनयिक ने आज कहा कि ज्वालामुखी से निकले राख के बादलों के बीच से होकर नाटो के कई एफ 16 विमान गुजरे थे, जिनमें से एक विमान का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया.
एक अधिकारी ने बहरहाल यह बताने से इंकार कर दिया है कि यह घटना कहां हुई. उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि यूरोपीय वायु क्षेत्र से होकर गुजरने के बाद विमान के इंजन के भीतर शीशे जैसी परत पाई गई.