scorecardresearch
 

युवा नेवी ऑफिसर के अंग दान कर बचाई तीन लोगों की जान

एक युवा नौसेना अधिकारी अतुल कुमार पवार को एक सड़क दुर्घटना के बाद क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया गया. इसके बाद उनके पिता ने उनके अंगों को दान करने की इच्छा व्यक्त की. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उनके अंग दान देकर बचाया गया.

Advertisement
X
युवा नौसेना अधिकारी अतुल कुमार पवार
युवा नौसेना अधिकारी अतुल कुमार पवार

Advertisement

एक युवा नौसेना अधिकारी अतुल कुमार पवार को एक सड़क दुर्घटना के बाद क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया गया. इसके बाद उनके पिता ने उनके अंगों को दान करने की इच्छा व्यक्त की. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उनके अंग दान देकर बचाया गया.

बता दें कि पवार नेवी ऑफिसर थे और आईएनएस द्रोणाचार्य में तैनात थे.

ये था पूरा मामला?

24 सितंबर को अतुल अपने कुछ दोस्तों के साथ वयानड आ रहे थे कि उनका एक्सीडेंट हो गया. सभी दोस्त घायल हो गए लेकिन अतुल की हालत ज्यादा खाराब हो गई. उन्हें कोच्चि हास्पिटल में भर्ती कराया गया. तमाम प्रयासों के बाद भी उन्होंने ठीक नहीं किया जा सका. डॉक्टरों ने 28 सितंबर को उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया.

पिता ने जाहिर की अंगदान की इच्छा

अतुल के पिता राजबीर सिंह पवार ने अपने मरणासन्न पुत्र के अंगों को सेना के जरूरतमंदों को दान करने की इच्छा जाहिर की. प्रेस सूचना ब्यूरो (रक्षा विंग) ने एक बयान में कहा, '25 सितंबर को कोच्चि पहुंचने वाले उनके पिता और रिश्तेदारों ने असाधारण साहस दिखाया. उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी और सहानुभूति प्रदर्शित करते हुए स्वेच्छा से अधिकारी के महत्वपूर्ण अंगों को दान करने के लिए सहमति व्यक्त की.'

Advertisement

जवानों तक पहुंचाए गए अंग

पवार के माता पिता की इच्छाओं को सम्मान करते हुए उनकी दोनों किडनियां और लीवर को भी इंडियन एयरफोर्स के दो जवानों तक पहुंचा दी गई.

ले जाया गया जन्मस्थान

आईएनएस द्रोणाचार्य में एक विशेष समारोह में वाइस एडमिरल एआर कर्वे, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान और अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि दी गईं. अंतिम संस्कार के लिए कुमार को हरियाणा में उनके जन्मस्थान रोहतक ले जा गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement