scorecardresearch
 

नौसेना की पनडुब्बी ने लापता डोर्नियर विमान की पानी के अंदर तलाश शुरू की

नौसैनिक पनडुब्बी सिंधुध्वज ने तटरक्षक के लापता डोर्नियन विमान का पता लगाने के लिए तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में पानी के अंदर तलाशी शुरू कर दी है. एक विशेषज्ञ दल ने विमान के कॉकपिट वॉइस डाटा रिकॉर्डर का पता लगाने के लिए इलाके में छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement
X

नौसैनिक पनडुब्बी सिंधुध्वज ने तटरक्षक के लापता डोर्नियन विमान का पता लगाने के लिए तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में पानी के अंदर तलाशी शुरू कर दी है. एक विशेषज्ञ दल ने विमान के कॉकपिट वॉइस डाटा रिकॉर्डर का पता लगाने के लिए इलाके में छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement

तटरक्षक के एक बयान के मुताबिक, पनडुब्बी आईएनएस सिंधुध्वज शनिवार को करिक्कल-कुडड्लूर इलाके में तटीय क्षेत्र पहुंची और उसने पानी में तलाशी कार्य शुरू किया. बयान के मुताबिक लापता विमान की सोनार की पकड़ में आने वाली बीकन से 37.5 किलोहर्ट्ज के ट्रांसमिशन की पुष्टि के लिए तलाशी की गई, जिसके बारे में आईएनएस सांध्यक ने 12 जून को जानकारी दी थी. बयान में कहा गया कि पनुडब्बी की तलाशी से देर शाम तक नतीजा निकलने की उम्मीद है.

बयान में कहा गया, 'तलाशी को और गति प्रदान करने के लिए आईसीजीएस विग्रह ने राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (एनआईओटी) के दल और ब्लैक बॉक्स का पता लगाने वाले उपकरण के साथ अभियान शुरू किया है. विमान के बीकन से संकेत प्राप्त करने के लिए समुद्र में नीचे तक तलाशी की जाएगी.' तटरक्षक (पूर्व) चेन्नई के कमांडर, महानिरीक्षक एसपी शर्मा ने कहा कि लापता विमान में एक कॉकपिट वॉइस डाटा रिकॉर्डर लगा हुआ है.

Advertisement

चालक दल की तलाश का छठा दिन
चेन्नई स्थित एनआईओटी के निदेशक एमए आत्मानंद ने कहा, 'लापता विमान के कॉकपिट वॉइस डाटा रिकॉर्डर का पता लगाने में मदद के लिए चार वैज्ञानिकों का दल तटरक्षक के जहाज पर है.' इस बीच लापता विमान और इस पर सवार चालक दल के सदस्यों की तलाश में तटरक्षक और नौसेना के जहाज व विमान रविवार को लगातार छठे दिन लगे रहे. तलाशी में तटरक्षक और नौसेना के आठ जहाजों और विमानों को लगाया गया है.

तटरक्षक का डोर्नियर विमान आठ जून को तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र के पास लापता हो गया था. विमान ने यहां से नियमित समुद्री निगरानी उड़ान भरी थी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement