भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने मंगलवार सुबह अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों का एक भारतीय व्यवसायिक पोत को अगवा करने का प्रयास नाकाम कर दिया. भारतीय नौसेना के अनुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भारतीय पोत एम.वी. जग अर्नव ने लुटेरों द्वारा किए गए जहाज अपहरण के प्रयास के बारे में एक आपात संदेश भेजा. जहाज उस समय अदन से करीब 60 समुद्री मील पूर्व में था.
उस क्षेत्र मे गश्त लगा रहे भारतीय नौसेना के एक पोत को उसका यह संदेश मिल गया और उसने राहत मिशन भेजने का फैसला किया. बचाव अभियान के लिए लिए तत्काल नौसैनिक कमांडो के साथ एक सशस्त्र हेलीकाप्टर ने वहां उड़ान भरी. हेलीकाप्टर के मौके पर पहुंचते ही लुटेरों पर बमबारी कर उन्हें वहां से भागने पर मजबूर कर दिया.
उसके बाद नौसेना के एक जहाज ने एम.वी. जग अर्नव को सुरक्षा मुहैया कराई. नौसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत द्वारा फौरन की गई कार्रवाई से अपहरण का प्रयास नाकाम हो गया.