राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को पाकिस्तानी आतंकी नवेद ऊर्फ उस्मान के 4 साथियों को घाटी में गिरफ्तार किया है. नवेद को 5 अगस्त को उधमपुर में हुए आतंकी हमले के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
NIA नवेद को घाटी लेकर आई थी, जिसने उधमपुर पहुंचने में उसकी मदद करने वाले लोगों की पहचान की. पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य उस्मान को सड़क मार्ग से जम्मू लाया गया.
कुछ और गिरफ्तारियां मुमकिन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'NIA ने शनिवार को पुलवामा जिले से नवेद की निशानदेही पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया.' अधिकारी ने बताया, 'नवेद के खुलासे के बाद NIA की टीम उसे पुलवामा और कुलगाम ले गई थी. आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.'
'लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल का हिस्सा'
गिरफ्तार लोगों में फयाज अहमद वानी, उसका भाई जावेद अहमद वानी, मोहम्मद अल्ताफ वानी और जावेद अहमद पैरी शामिल हैं. सभी पुलवामा जिले के रहने वाले हैं.
फयाज और जावेद भारतीय वायुसेना के अवंतीपुरा स्टेशन पर ठेकेदार के पास बढ़ई का काम करते हैं, जबकि अल्ताफ और पैरी क्रमश: सेल्समैन और चालक का काम करते हैं. खुफिया सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार लोग कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल का हिस्सा हैं.
उधमपुर जिले में 5 अगस्त को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के काफिले पर हमले के बाद ग्रामीणों ने नवेद को दबोच लिया था. नवेद और उसके साथी के हमले में BSF के दो जवान शहीद हो गए थे. गिरफ्तार आतंकवादी अब NIA की हिरासत में है.
NIA के अधिकारी शुक्रवार को दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे. वे अब उन रास्तों की पहचान करने में लगे हैं, जिनसे होकर नवेद पहुंचा. वे उन लोगों का पता लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने उसे उधमपुर पहुंचाने में मदद दी. NIA नवेद से पूछताछ कर रही है, जिसका मकसद जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में लश्कर के नेटवर्क का पता लगाना है.
नवेद ने जांच एजेंसी के सामने खोले राज
जांच एजेंसी की पूछताछ में नवेद ने खुलासा किया कि वह 45 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के निकट लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ रहा. उसने उन 3 आतंकियों से मुलाकात की, जिसने हाल ही में भारत में घुसपैठ की थी. नावेद ने कहा कि अबू कासिम ने सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना बनाई थी. कासिम ने भी नवेद और नोमान के साथ यात्रा की थी, पर पुलवामा में पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.
इनपुट: IANS