चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

नवीन चावला का नाम वोटर लिस्‍ट से गायब

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नवीन चावला का नाम मतदाता सूची में नहीं है. नवीन चावला नई दिल्‍ली संसदीय सीट के निर्माण भवन पर बने पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए थे.चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नवीन चावला का नाम मतदाता सूची में नहीं है. नवीन चावला नई दिल्‍ली संसदीय सीट के निर्माण भवन पर बने पोलिंग बूथ पर वोट डालने गए थे, जहां उन्‍हें अपना नाम मतदाता सूची में नहीं मिला.

हालांकि उनका नाम हटाए गए मतदाता सूची में जरूर था, जिसके बाद नई दिल्‍ली संसदीय सीट के बूथ नंबर 86 से उन्‍होंने अपना मत डाला.

देश भर में साफ-सुथरी और निष्‍पक्ष चुनाव कराने की जिम्‍मेदारी चुनाव आयोग की होती है. कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. लेकिन संभवत: यह पहला मौका होगा जब किसी मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त का नाम ही मतदाता सूची में नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement