scorecardresearch
 

किसान कल्याण के लिए ओडिशा सरकार की 10,000 करोड़ की योजना मंजूर

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किसानों के हितों में 10,000 करोड़ रुपए वाली योजना शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को की. पटनायक ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने जीविकोपार्जन एवं आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता को मंजूरी दे दी है. यह योजना 10,000 करोड़ रुपए की राशि से ज्यादा की है.

Advertisement
X
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

Advertisement

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक 10,000 करोड़ रुपए वाली योजना शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को की. पटनायक ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने जीविकोपार्जन एवं आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता (केएएलआईए) को मंजूरी दे दी है. यह योजना 10,000 करोड़ रुपए की राशि से ज्यादा की है.

पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ' केएएलआईए ऐतिहासिक है और इससे राज्य में कृषि में समृद्धि बढ़ेगी और गरीबी घटेगी.' मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही इस योजना में कृषि ऋण माफी का प्रावधान नहीं हो लेकिन राज्य के सभी लघु और सीमांत किसान (30 लाख से ज्यादा) इस योजना के दायरे में आएंगे.

Advertisement

पटनायक ने कहा कि किसान के परिवार को खरीफ और रबी, प्रत्एक खेती के लिए पांच-पांच हजार रुपए की कुल राशि के हिसाब से साल में 10,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने ओडिशा में कृषि ऋण माफ करने के कांग्रेस के चुनावी वादे को ‘हास्यास्पद’ बताया है. पटनायक ने कहा कि कृषि ऋण माफी से भले ही किसानों के एक वर्ग को लाभ पहुंचे लेकिन इस योजना के दायरे में राज्य के 92 फीसदी किसान आएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केएएलआईए योजना में दो लाख रुपए का जीवन बीमा और दो लाख रुपए का अतिरिक्त निजी दुर्घटना बीमर किसानों और भूमिहीन कृषि श्रमिकों को दिया जाएगा. इसके दायरे में 74 लाख परिवार आएंगे. उन्होंने कहा कि 50,000 रुपए तक का कृषि ऋण ब्याज मुक्त होगा.

Advertisement
Advertisement