scorecardresearch
 

नवीन पटनायक ने बीजापुर सीट से दिया इस्तीफा, हिन्जिली सीट बरकरार रखी

बीजेडी सुप्रीमो ने हाल में लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनाव में गंजम जिले के हिन्जिली के साथ ही पश्चिम ओडिशा में बीजापुर सीट से चुनाव लड़ा था और वे दोनों ही सीटों पर जीते थे

Advertisement
X
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

Advertisement

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रविवार को बीजापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया और हिन्जिली सीट को बरकरार रखा है. बीजू जनता दल (बीजेडी) के महासचिव बिजय नायक ने कहा कि पटनायक ने बरगढ़ जिले में बीजापुर सीट से विधायक के तौर पर अपना इस्तीफा अध्यक्ष एस एन पात्र को भेज दिया है.

बीजेडी सुप्रीमो ने हाल में लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनाव में गंजम जिले के हिन्जिली के साथ ही पश्चिम ओडिशा में बीजापुर सीट से चुनाव लड़ा था और वे दोनों ही सीटों पर जीते थे. मुख्यमंत्री ने पहली बार दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा. हिन्जिली से अपनी सदस्यता बरकरार रखते हुए पटनायक ने उनके समर्थन के लिए बीजापुर के लोगों का आभार जताया. वह लगातार पांचवीं बार इस सीट से जीते हैं.

Advertisement

विधानसभा चुनावों में बीजेडी को शानदार जीत दिलाने वाले पटनायक ने हिन्जिली सीट से अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के पीताम्बर आचार्य को 60,160 वोटों से हराया. बीजापुर में बीजेडी प्रमुख ने बीजेपी के अपने प्रतिद्वंद्वी सनत कुमार को 57,122 वोटों से हराया. बीजेडी ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 112 सीटें जीती.

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहने के बाद 2000 में राज्य की राजनीति में प्रवेश करने से लेकर अब तक पटनायक गंजम जिले में हिन्जिली से जीतते रहे हैं. पटनायक ने बीजापुर सीट से ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब तीन दिन पहले उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र के लिए कच्चे मकान वाले 34,000 परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराने की योजना समेत 1,330 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया.

Advertisement
Advertisement