तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद को आगे बढ़ाते हुए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पर जमकर निशाना साधा है. नवीन पटनायक ने कहा कि न तो नरेंद्र मोदी, न ही राहुल गांधी में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है.
नवीन पटनायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात से बाहर कुछ भी नहीं हैं. लगे हाथों उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका 'ट्रैक रिकॉर्ड' हम सब देख चुके हैं.
तीसरे मोर्चे के बड़े पैरोकारों में शुमार किए जा रहे नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी न तो बीजेपी, न ही कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि हम इन दोनों ही पार्टियों से समान दूरी बनाकर चल रहे हैं.
बहरहाल, नवीन पटनायक के ताजा बयान से तीसरे मोर्चे के गठन को बल मिलता नजर आ रहा है. तीसरे मोर्चे की हवा सियासत के रुख में कितना बदलाव ला पाती है, यह देखा जाना अभी बाकी है.