scorecardresearch
 

सांसदी लड़ूं या विधायकी? राहुल से 45 मिनट तक मिले सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, दोनों की ये मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, दोनों की ये मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. सिद्धू कांग्रेस उपाध्यक्ष से मिलने उनके निवास पर दोपहर ढाई बजे पहुंचे. इस दौरान प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे.

खबर मिली है कि इस बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई कि नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर से लोकसभा की सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए या विधान सभा की सीट पर लड़ना चाहिए.

जहां सिद्धू अमृतसर से विधान सभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी चाहती है कि वे लोक सभा चुनाव लड़ें क्योंकि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी पंजाब विधान सभा चुनाव में टिकट दिए जाने की उम्मीद कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement