scorecardresearch
 

संसद पवित्र तो IPL पाप लीग क्‍यों: सिद्धू

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अमृतसर से बीजेपी के मौजूदा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को पाप लीग कहने पर ऐतराज जताया है.

Advertisement
X
Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अमृतसर से बीजेपी के मौजूदा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को पाप लीग कहने पर ऐतराज जताया है.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल को पाप लीग कहे जाने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर इतने सारे घोटालों और विवादों के बावजूद संसद पवित्र है तो IPL कैसे पाप लीग हो सकती है.

सिद्धू ने माइक्रो ब्‍लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट किया है, 'इतने घोटालों और विवादों के बाद भी संसद पवित्र है तो IPL पाप लीग क्‍यों?'

गौरतलब है कि IPL में स्‍पॉट फिक्सिंग में राजस्‍थान रॉयल्‍स के 3 खिलाड़‍ियों श्रीसंत, अजीत चंडीला और अमित चव्‍हाण की गिरफ्तारी के बाद आईपीएल को बंद किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. अपने खेल से देश के एक अरब लोगों का मनोरंजन करने वाले क्रिकेटर अगर इस तरह मुंह काला कर घूमें तो समझना मुश्किल नहीं कि संकट बड़ा है.

Advertisement
Advertisement