scorecardresearch
 

सिद्धू की फिफ्टी: पंजाब में गुरु हुए शुरू, जब बोलते हैं तो किसी को छोड़ते नहीं, जानें कौन है हीरो

बीजेपी से अलग हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने नया मोर्चा आवाज-ए-पंजाब की शुरुआत की है. सिद्धू इसे लेकर गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

Advertisement

बीजेपी से अलग हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली तक पर कई वार किए.

हर चीज मकसद के साथ....
1. हर चीज किसी मकसद के साथ की जाती है.
2. आज मैं आपके हर सवाल का जवाब दूंगा.
3. आवाज ए पंजाब काम मकसद बेहाल पंजाब का खुशहाल बनाना.
4. आज का रोना है कि चंगे लोग सिस्‍टम से बाहर कर दिए गए हैं. और वो चुप बैठे हैं.
5. आवाज ए पंजाब से अच्‍छे लोग जुड़ें हैं.
6. आवाज ए पंजाब इंकलाबी संगठन है.
7. जो कभी अन्‍नदाता था, उसे आज भिखारी बनाकर छोड़ दिया गया.
8. लोग गवर्नेंस में चेंज चाहते हैं.
9. इस समय पंजाब के लोग सत्‍ता में बदलाव चाह रहे हैं.

Advertisement

डरा धमकाकर मांगे जा रहे लोगों से वोट
10. सर्वस्‍व न्‍यौछावर करने वाले ही इस बार पंजाब के चुनावों में जीतेंगे.
11. जीतेगा पंजाब, जीतेगी पंजाबियत और जीतेगा पंजाबी.
12. लोगों की सरकार लोगों के लिए ही होनी चाहिए. किसी एक परिवार के लिए नहीं.
13. पंजाब में इस समय परिवारवाद चल रहा है.
14. इस समय लोगों को डरा धमकाकर मांगे जा रहे हैं वोट.
15. इस समय यहां न कोई नीति है न ही नीतियां.
16. काले बादल मंडरा रहे हैं, जिसे चीरकर अब सूरज निकलना चाहिए.
17. हमारी लड़ाई पार्टी नहीं पार्टी चलाने वाले गंदे लोगों के खिलाफ है.
18. स्‍वार्थी लोगों से पंजाब का भला नहीं होगा.

मेरे हीरो डॉक्‍टर प्रताप सिंह कैरों.....
19. मतलब निकल गया तो लोग अब पहचानते नहीं है.
20. एक ही परिवार सारा मुनाफा कमा रहा है.
21. मेरे हीरो डॉक्‍टर प्रताप सिंह कैरों हैं.
22. अकाली, कांग्रेस सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं.
23. अच्‍छे लोगों को बदलाव की इस आंधी में साथ देना चाहिए.
24. सभी मेरे बढ़ते कद से जलते हैं.
25. जब मैं बोलता हूं तो किसी को छोड़ता नहीं हूं. आज सब क्‍लीयर करके जाऊंगा.
26. मैंने दो साल पहले राज्‍यसभा सीट छोड़ी थी. जब लोकसभा चुनाव थे.
27. मैंने बीजेपी आलाकमान को क्‍लीयर किया था कि मैं अमृतसर नहीं छोड़ूंगा.
28. मुझे बादल साहब के समर्थन से सीट नहीं चाहिए थी.
29. सेलिब्रिटी के लिए हर बार चुनाव जीतना आसान नहीं होता.

Advertisement

केजरीवाल की नीयत गंदी है....
30. जो रास्‍ता पंजाब के लिए न जाता हो, उस रास्‍ते में मैं अपने पैर नहीं रखूंगा.
31. वो हृदय नहीं वो पत्‍थर है जिसमें स्‍वदेश का प्‍यार नहीं.
32. पंजाब के लिए मैं अपना सब कुछ दे सकता हूं.
33. मैंने केजरीवाल से कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए. वो मेरे घर मिलने आए थे. कह रहे थे कि तुम्‍हें क्‍या चाहिए.
34. पंजाब में सीटें मांगने वाली बात झूठी हैं. राज्‍यसभा से इस्‍तीफे का केजरीवाल से कोई लेना देना नहीं.
35. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि सिद्धू ने कोई शर्त नहीं रखी है.
36. केजरीवाल ने आधा सच दिखाया. पूरा मैं बताता हूं.
37. मैं केजरीवाल का मन टटोल रहा था. मैं नीयत जानना चाहता था.
38. आम आदमी पार्टी दो साल पुरानी है मैं 60 साल पुरानी पार्टी छोड़कर आया हूं.
39. केजरीवाल ने कहा घरवाली को चुनाव लड़ाओ.
40. केजरीवाल ने कहा तुम सिर्फ प्रचार करो.

आप को जी हुजूरी वाले लोग चाहिए
41. केजरीवाल का नाम बड़े दर्शन छोटे.
42. चार बार का एमपी मैदान छोड़ दे, ये कैसे.
43. केजरीवाल को लगता है कि वो ही सबसे ईमानदार हैं.
44. केजरीवाल पर कोई उंगली उठाए वो उन्‍हें बर्दाश्‍त नहीं.
45. सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ अभियान चलाया गया. वो किसी को काम नहीं करने देते.
46. लोकतंत्र अहंकार नहीं सहता.
47. आप को जी हुजूरी वाले लोग चाहिए.
48. भगवंत मान और घुग्‍घी मेरे छोटे भाई की तरह.
49. आवाज ए पंजाब पार्टी नहीं फोरम है.
50. हम पंजाब के हित में करेंगे फैसला.

Advertisement
Advertisement