कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. सिद्धू ने ट्वीट के जरिए स्मृति ईरानी की डिग्री पर तंज कसा. उन्होंने लिखा- स्मृति जी 2014 में बीए पास थीं, 2019 के चुनाव में बारहवीं पास हो गईं. मुझे लगता है 2024 के चुनाव से पहले केजी क्लास में एडमिशन ले ही लेंगी.
नवजोत सिंह सिद्धू के इस ट्वीट पर ट्वीटराती ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, इसे ट्वीटराती का जवाब भी कह सकते हैं. स्ट्रेंजर नाम के ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर की है. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू का 2008 का भाषण है और 2019 का भाषण हैं. 2008 में सिद्धू अटल सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं और 2019 में कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसका कैप्शन है- 2014 से 2019 में काफी कुछ बदल गया.स्मृति ईरानी जी 2014 में BA पास थी,
2019 के चुनाव में बारहवीं पास हो गई।
मुझे लगता है 2024 के चुनाव से पहले केजी (KG) क्लास में एडमिशन ले ही लेंगी।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 3, 2019
वहीं संदीप ने सिद्धू के समर्थन में एक तस्वीर शेयर की है.2014 se 2019 mein kaafi kuch badal gaya 👇😡 pic.twitter.com/LCrGLhq89u
— Stranger (@amarDgreat) May 3, 2019
— Sandeep (@SandeepKalsain) May 3, 2019
वहीं इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू को प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करना भी भारी पड़ गया था. चुनाव आयोग ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर सिद्धू को नोटिस दिया था.गुजरात में एक बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने सिद्धू के भाषण के कुछ अंश देखे. इसमें कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने अहमदाबाद में 17 अप्रैल को एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री को ‘चोर’ बताया था.नोटिस के बाद भी सिद्धू के तेवर कम नहीं हुए. चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि वे पीएम मोदी को एक्सपोज करेंगे.