क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए बीजेपी के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब की कुछ पंक्तियों को कथित तौर पर आपत्तिजनक तरीके से पेश करने को लेकर कुछ सिख धार्मिक संगठनों के निशाने पर हैं.
अमृतसर के सांसद सिद्धू ने कुछ दिन पहले ही एक टीवी शो में कथित तौर पर उन पंक्तियों को आपत्तिजनक तरीक से पेश किया था.
जत्थेदार अकाल तख्त ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सिद्धू को आगाह किया कि उन्हें धर्म की संवेदनशीलता को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि भावना आहत होने से सिख समुदाय नाराज हो सकता है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में अकाल तख्त में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. उन्होंने सिद्धू को बुलाए जाने की संभावना से इनकार किया. उन्होंने हालांकि कहा कि सिद्धू को खुद ही सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.