scorecardresearch
 

सागर में INS से लेकर लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने किया योग

दिल्ली में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी अपने नौसैनिकों के साथ योग करने पहुंचे. इस मौके पर नेवी चीफ ने 'आज तक/इंडिया टुडे' से खास बातचीत की. नौसेना प्रमुख ने कहा कि योग सेनाओं के लिए जरूरी है.

Advertisement
X
नौसैनिकों ने किया योग
नौसैनिकों ने किया योग

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनिया भर के कई हिस्सों में लोग योग कर रहे हैं. देश में कई जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. तीनों सेनाओं में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है. नौसेना के जहाजों से लेकर सरहद पर हर जगह योग किया जा रहा है. लद्दाख में जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर -25 डिग्री तापमान में बर्फ के बीच योग किया, तो नौसेनिकों ने भारतीय युद्धपोत INS विक्रमादित्य पर योग अभ्यास किया.

दिल्ली में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी अपने नौसैनिकों के साथ योग करने पहुंचे. इस मौके पर नेवी चीफ ने 'आज तक/इंडिया टुडे' से खास बातचीत की. नौसेना प्रमुख ने कहा कि योग सेनाओं के लिए जरूरी है.

उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहने के लिए योग जरूरी है. योग हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि नौसेना के सारे स्टेशन में अब हर रोज योग होता है. मैं खुद रोज योग नहीं कर पाता हूं लेकिन कभी-कभी कर लेता हूं. उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि योग बहुत जरूरी है. जहाज में जगह कम होती है, इसलिए वहां ज्यादा एक्टिविटी नहीं कर सकते. ऐसे में योग आपको फिट रखने में मदद करता है.

Advertisement

गौरतलब है कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का तीसरा साल है. लखनऊ के रमाबाई पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत करीब 55,000 लोगों ने योगासन किए. योग दिवस के मौके पर बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. राजधानी दिल्ली के सेंट्रल पार्क में सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल और वेंकैया नायडू योग कार्यक्रम में शामिल हुए. दिल्ली के सेंट्रल पार्क से न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क तक दुनिया योग के रंग में रंगी. लंदन के ट्रैफल्गर स्क्वेयर और चीन की दीवार तक योग का भव्य आयोजन किया गया.

Advertisement
Advertisement