श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने भारत की नाराजगी को दरकिनार करते हुए एक बार फिर कहा कि उनकी देश की नौसेना को अपने समुद्र क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले किसी भी व्यक्ति को गोली मारने का अधिकार है.
विक्रमसिंघे ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे के दो दिन बाद एक चैनल से इंटरव्यू में कहा, 'श्रीलंकाई नौसेना को देश के समुद्र क्षेत्र में घुसने वाले किसी भी व्यक्ति को गोली मारने का अधिकार है, इसमें कुछ नया नहीं है.' प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले विक्रमसिंघे ने भारत को नाराज करते हुए एक तमिल समाचार चैनल से कहा था, 'अगर कोई हमारे घर में घुसने की कोशिश करता है, तो मैं उसे गोली मार सकता हूं. अगर वह मर गया, तो कानून मुझे ऐसा करने की इजाजत देता है.'
उन्होंने कहा कि मोदी की श्रीलंका यात्रा ‘सफल’ थी. विक्रमसिंघे ने कहा कि दोनों देश मछुआरों के मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा गहराई में जाकर मछली पकड़ना है और इसे रुकना होगा. श्रीलंकाई प्रधानमंत्री ने कहा, 'इसे सभी पक्षों ने माना है.' मोदी ने अपने दौरे में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के साथ मछुआरों के मुद्दे पर चर्चा की थी जो दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक बड़ी अड़चन है. उन्होंने कहा था कि इस जटिल समस्या में दोनों देशों की जीविकाएं और मानवीय चिंताएं शामिल हैं.
मोदी ने कहा था, 'इस जटिल समस्या में दोनों देशों की जीविकाएं और मानवीय चिंताएं शामिल हैं. हमें इसे इसी परिप्रेक्ष्य के अनुसार निपटना चाहिए. इसके साथ ही हमें इस मुद्दे का एक स्थाई हल तलाशने की जरूरत है.' भारत ने साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की श्रीलंका यात्रा के दौरान विक्रमसिंघे की टिप्पणियों पर नाराजगी जताई थी.
इनपुट: भाषा