नौसेना का हेलीकॉप्टर 'चेतक' विशाखापत्तनम बंदरगाह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में चालक दल के दो लोग बचा लिए गए जबकि दो लोग अभी भी लापता है.
लापता लोगों की तलाश जारी है. खबरों के मुताबिक करीब दोपहर ढाई बजे इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी. जब काफी देर तक हेलीकॉप्टर से संपर्क नहीं बन पाया तो नौसेना ने सर्च और रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया.
जिसके बाद पता चला कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटना के पीछे के कारणों का अभी कुछ पता नहीं है. इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.