scorecardresearch
 

नौसेना अधिकारियों पर यौन शोषण का आरोप

एक शर्मनाक घटना ने देश की नौसेना के दामन पर गहरा दाग लगा दिया है. नौसेना के एक अधिकारी की पत्नी ने अपने पति, ससुराल वालों और सदर्न नेवल कमांड के कुछ अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Advertisement
X

एक शर्मनाक घटना ने देश की नौसेना के दामन पर गहरा दाग लगा दिया है. नौसेना के एक अधिकारी की पत्नी ने अपने पति, ससुराल वालों और सदर्न नेवल कमांड के कुछ अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Advertisement

हार्बर पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा चार अप्रैल को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उसके पति सहित दस लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि केरल हाईकोर्ट ने आरोपियों द्वारा जमानत के लिए दाखिल आवेदन पर मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने हालांकि आरोपों को नकारते हुए कहा है कि यह शिकायत ‘वैवाहिक जीवन में मतभेद’ के चलते दर्ज कराई गई है और महिला द्वारा ‘वरिष्ठ अधिकारियों’ के खिलाफ लगाए गए आरोप ‘सही नहीं हैं.’ एक रक्षा विज्ञप्ति में भी यही बात कही गई है. इसमें यह भी कहा गया है कि जिन अधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं उन्होंने अपनी अपनी पत्नियों के साथ मिल कर इस दंपत्ति के निजी जीवन के मतभेद सुलझाने की कोशिश की थी जो नाकाम रही.

Advertisement

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि दुर्भाग्यवश महिला ने मदद करने वालों पर ही आरोप लगा दिये. इसमें आगे कहा गया है कि नौसेना जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करेगी.

Advertisement
Advertisement