scorecardresearch
 

INS बेतवा दुर्घटना मामले में तीन नौसेना अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल

आईएनएस बेतवा युद्धपोत दुर्घटना मामले में नौसेना के तीन अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल किया गया है. घटना में नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 14 घायल हो गए थे.

Advertisement
X
आईएनएस बेतवा (फाइल फोटो)
आईएनएस बेतवा (फाइल फोटो)

Advertisement

आईएनएस बेतवा युद्धपोत दुर्घटना मामले में नौसेना के तीन अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल किया गया है. दरअसल, 2016 के इस मामले में आईएनएस बेतवा युद्धपोत मुंबई की नौसेना गोदी पर पलट गया था. घटना में नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 14 घायल हो गए थे.

अब कमोडोर रैंक के एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी के तहत मुंबई में कोर्ट मार्शल चल रहा है. इस मामले में सरकार ने नौसेना को जवाबदेही तय करने को कहा है.

नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ कोर्ट मार्शल पिछले सप्ताह शुरू किया गया और नौसेना के एक कमोडोर रैंक अधिकारी द्वारा पूरी कार्यवाही की अध्यक्षता की गई.

हादसे के बाद एडमिरल लांबा ने नौसेना गोदी का दौरा किया था और घायल नौसैनिकों से मुलाकात की थी. उन्होंने युद्धपोत को जल्द से जल्द सीधा करने और मरम्मत कर दोबारा बेड़े में शामिल करने का निर्देश दिया था.

Advertisement
Advertisement