भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड्स) ने एक पोत को जब्त किया है. यह जलयान भारतीय सीमा में तुतिकोरिन तट के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था. कोस्ट गार्ड के अनुसार, जहाज में 35 लोग थे. उनके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं.
इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 25 आर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड्स और 10 अन्य क्रू मेंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस जहाज के मास्टर को भी नामजद किया गया है. इसके अलावा तमिलनाडु कोस्टल पुलिस ने जहाज के क्रू मेंबर्स के खिलाफ अवैध रूप से 1500 लीटर ईंधन खरीदने का केस भी दर्ज किया है. हथियारों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
बताया गया है कि यह जहाज पिछले 45 दिनों से इस एरिया में घूम रहा था. एक भारतीय क्रू मेंबर ने इसकी जानकारी दी तो इंटेलिजेंस यूनिट ने कोस्ट गार्ड और नेवी को अलर्ट कर दिया. इस जहाज के क्रू अभी यह नहीं बता रहे हैं कि उनका अगला पड़ाव कौन सा होने वाला था. इनका पिछला पड़ाव कोचिन था.
जहाज में 25 से 30 सेल्ड लोडिंग राइफल्स और कार्बाईन मिले हैं. यह जहाज एक सिक्योरिटी सर्विस कपंनी का है और वह कंपनी मर्चेंट शिप्स को सुरक्षा मुहैया कराती है. इस जहाज का कैप्टन यूक्रेन का है. उससे बात करने के लिए पुलिस फिलहाल ट्रांसलेटर तलाश रही है. इस जहाज का रजिस्ट्रेशन चीन में हुआ है. इस बारे में भी इसके क्रू से पूछताछ की जा रही है.
इस पोत में कुल 35 लोग सवार थे. 25 सिक्योरिटी गार्ड और 10 क्रू मेंबर. 10 क्रू मेंबर्स में 2 यूक्रेन के नागरिक हैं तो 8 भारतीय हैं. 25 सिक्योरिटी गार्ड्स में 6 ब्रिटिश, 14 इस्टोनियन, 1 यूक्रेनियन और 4 भारतीय हैं.