scorecardresearch
 

अदन की खाड़ी में अधिक युद्धपोत उतारेगी नौसेना

अदन की खाड़ी में सोमालियाई समुद्री लुटेरों की अपहरण की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम करने के बाद भारतीय नौसेना इस क्षेत्र में और अधिक युद्धपोतों की तैनाती करेगी.

Advertisement
X

अदन की खाड़ी में सोमालियाई समुद्री लुटेरों की अपहरण की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम करने के बाद भारतीय नौसेना इस क्षेत्र में और अधिक युद्धपोतों की तैनाती करेगी. यह क्षेत्र दुनिया का सबसे व्‍यस्‍त समुद्री मार्ग है और इन दिनों बुरी तरह समुद्रीय लुटेरों की चपेट में है.

सोमालिया के समुद्री लुटेरों के खतरों को भांपते हुए भारतीय नौसेना ने इस तरह का फैसला किया है. एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा कि अदन की खाड़ी में निगरानी बढ़ाने की मांग को देखते हुए जहाजरानी मंत्रालय ने कम से कम चार और युद्धपोतों को इस क्षेत्र में तैनात करने की योजना बनाई है.

नाम नहीं बताने के शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि हम मानते हैं कि एक जहाज से कुछ सफलता मिली है लेकिन वह पर्याप्‍त नहीं है. हम इस पर ध्‍यान दे रहे हैं कि यहां नौसेना की उपस्थिति को कैसे मजबूत बनाया जाए.

दरअसल अदन की खाड़ी भारत में तेल आपूर्ति के लिए एक महत्‍वपूर्ण मार्ग है. इसी के मद्देनजर और अधिक युद्धपोतों को तैनात करने की मांग की गई थी.

Advertisement
Advertisement