scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क में नहीं होगी PM मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. वह वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेंगे. पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे, लेकिन दोनों शीर्ष नेताओं के बीच बैठक से इतर मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं होगा.

Advertisement
X
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. वह वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेंगे. पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे, लेकिन दोनों शीर्ष नेताओं के बीच बैठक से इतर मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं होगा.

Advertisement

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने इंडिया टुडे को फोन पर बताया कि जब तक भारत दोनों मुल्कों की बातचीत में आतंकवाद के अलावा कश्मीर और दूसरे मुद्दों को शामिल नहीं करता, मुलाकात की संभावना नहीं है.

गौरतलब है कि बीते दिनों दोनों देशों के बीच एनएसए स्तर की बातचीत को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था. पाकिस्तान की ओर से तब बातचीत में कश्मीर मुद्दे को भी शामिल किए जाने की मांग की गई थी. सरताज अजीज ने तब कहा था, 'भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर सबसे बड़ा और अहम मुद्दा है और दुनिया इस बात को जानती है. 'के' (कश्मीर) वर्ड उफा में बनी सहमति का हिस्सा था, हम इससे नहीं हटे हैं. PM मोदी इस पर सहमत रहें. कश्मीर का एजेंडा सिर्फ सेना आगे नहीं बढ़ा रही, हकीकत ये है कि पूरा पाकिस्तान इसके समर्थन में है.'

Advertisement

पाकिस्तान ने हुर्रियत नेताओं से मुलाकात करने की भी मंशा जाहिर की थी, जिस पर भारत ने आपत्त‍ि जताई थी. पीएम मोदी 23 अगस्त को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे.

नरमी का रुख अपनाने की अपील
दूसरी ओर, पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य स्थाई सदस्य देश भारत और पाकिस्तान दोनों के नेताओं से महासभा में अपने संबोधन के दौरान टकराव वाला रूख नहीं रखने की अपील कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन के दौरान ‘आतंकवाद के साए’ के बिना पाकिस्तान के साथ गंभीर द्विपक्षीय संवाद का प्रस्ताव दिया था और उन्होंने इसके लिए इस्लामाबाद से उचित माहौल तैयार करने को कहा था. मोदी के इस बयान से पहले शरीफ ने कश्मीर में जनमत संग्रह पर जोर दिया था.

Advertisement
Advertisement