पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने नवाज के साथ-साथ उनके भाई शाहबाज शरीफ को भी चुनाव लड़ने के योग्य पाया है. नवाज शरीफ ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान में जम्हूरियत को और मजबूत होने का मौका मिलेगा.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने नवाज शरीफ को बधाई दी. गौरतलब है कि इससे पूर्व वहां के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया था.