पाकिस्तान में भारत से बातचीत को लेकर दो तरह के गुट बनते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी संसद में एक समूह जो भारत से सीमित बातचीत शुरू करने के पक्ष में है तो दूसरा समूह शर्तों के आधार पर भारत बातचीत करने की जिद पर अड़ा है.
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तानी संसद में नवाज सरकार पर भारत से साझा बातचीत को आगे बढ़ाने से पहले शर्तों को लेकर दवाब बनाना शुरू कर दिया है. दोनों देशों के बीच साझा बातचीत मुंबई आतंकी हमलों के बाद से रुकी हुई है.
स्टैंडिंग कमेटी ने दिए थे सुझाव
इसके पहले पाकिस्तानी संसद की एक स्टैंडिग कमेटी ने सरकार को सुझाव दिया था कि वह भारत के साथ कश्मीर, पानी की समस्या, व्यापार, संस्कृति और संचार के मामलों में बातचीत शुरू करे. लेकिन यह भी कहा कि सरकार भारत से बातचीत का दायरा सीमित रखे.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कमेटी के प्रस्ताव को ठुकराते हुए सरकार के सामने शर्त रखी है कि वह बातचीत तभी शुरू करे जब भारत साझा वार्ता पर सहमति जताए.