scorecardresearch
 

नवाज शरीफ ने ईद के बाद पाकिस्‍तान आने के लिए नरेंद्र मोदी को दिया न्‍योता

भारत दौरे पर आए पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी अपने मुल्‍क आने का न्‍योता दिया है. 'आज तक' से खास बातचीत में शरीफ ने कहा, 'मैंने मोदी को पाकिस्‍तान आने का न्‍योता दिया जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया है. मैंने उनसे ख्‍वाहिश जाहिर की कि मोदी ईद बाद पाकिस्‍तान आएं.'

Advertisement
X
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते नवाज शरीफ
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते नवाज शरीफ

भारत दौरे पर आए पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी अपने मुल्‍क आने का न्‍योता दिया है. 'आज तक' से खास बातचीत में शरीफ ने कहा, 'मैंने मोदी को पाकिस्‍तान आने का न्‍योता दिया जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया है. मैंने उनसे ख्‍वाहिश जाहिर की कि मोदी ईद बाद पाकिस्‍तान आएं.'

Advertisement

शरीफ ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से छूटी बात आगे बढ़ानी होगी. मैं अब तक मोदी को जितना जान पाया हूं, इससे लगता है कि उनके साथ काम करना आसान है.' यानी दोनों देशों के बीच भरोसे की बुनियाद पक्‍की होती दिख रही है.

नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी की. सबसे पहले तो नवाज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में देर से आने के लिए माफी मांगी. उन्‍होंने पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा, 'आपको इंतजार कराने के लिए माफी.'

शरीफ ने कहा कि मोदी से उनकी मुलाकात अच्‍छी रही. उन्‍होंने कहा, 'मैं मोदी के न्‍योते पर भारत आया था. भारत आकर बहुत खुशी हुई. यह एक ऐतिहासिक मौका था. मेरी सरकार शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है.'

पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा, 'शांति के बिना का विकास संभव नहीं है. झगड़े की जगह शांति बहाली पर जोर देना होगा. सहयोग के जरिये दोनों देशों के रिश्‍ते को आगे ले जाना होगा.'

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्‍तर की बातचीत जल्‍द होगी. अब लाहौर घोषणापत्र से आगे नई शुरुआत होगी.'

Advertisement
Advertisement