scorecardresearch
 

नवाज शरीफ ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी जन्मदिन की बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन पर गुलदस्ता भेजकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. वाजपेयी का गुरुवार को 90वां जन्मदिन है. इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाजपेयी के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के अन्य केंद्रीय नेता भी मौजूद थे.

Advertisement
X
नवाज शरीफ और अटल बिहार वाजपेयी की फाइल फोटो
नवाज शरीफ और अटल बिहार वाजपेयी की फाइल फोटो

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन पर गुलदस्ता भेजकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. वाजपेयी गुरुवार को अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं. इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाजपेयी के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के अन्य केंद्रीय नेता भी मौजूद थे.

Advertisement

पाकिस्तान हाई-कमीशन के प्रतिनिधि ताहिर महमूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तरफ से फूलों का गुलदस्ता लेकर वाजपेयी के घर पहुंचे. गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जन्मदिन भी गुरुवार को ही है. 25 दिसंबर 1949 को लाहौर में जन्मे नवाज शरीफ गुरुवार को 65 वर्ष के हो गए.

नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने सैंट एंथॉनी हाई स्कूल में प्रारम्भिक शिक्षा ली और बाद में लाहौर गवर्मेंट कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की. पंजाब युनिवर्सिटी से नवाज ने लॉ की डिग्री हासिल की. प्रधानमंत्री के तौर पर नवाज शरीफ का यह तीसरा कार्यकाल है, जबकि वे पाकिस्तानी पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement