scorecardresearch
 

दिवाली पर PAK में हिंदुओं को नवाज ने दी मुबारकबाद, वाघा सीमा पर बंटी मिठाई

दिवाली पर भारत पाकिस्तान में मीठी डिप्लोमेसी नजर आई. बुधवार को कराची में पाकिस्तानी हिंदुओं के कार्यक्रम में जहां नवाज शरीफ ने त्योहार की बधाई दी, वहीं वाघा बॉर्डर पर PAK रेंजर्स और बीएसएफ ने एक दूसरे को मिठाई भेंट की.

Advertisement
X
वाघा सीमा पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट करते भारत-पाक सैनिक
वाघा सीमा पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट करते भारत-पाक सैनिक

दिवाली पर भारत पाकिस्तान में मीठी डिप्लोमेसी नजर आई. बुधवार को कराची में पाकिस्तानी हिंदुओं के कार्यक्रम में जहां नवाज शरीफ ने त्योहार की बधाई दी, वहीं वाघा बॉर्डर पर PAK रेंजर्स और बीएसएफ ने एक दूसरे को मिठाई भेंट की.

Advertisement

कराची में नवाज शरीफ ने कहा कि दिवाली का त्योहार अंधियारे से उजाले की ओर ले जाता है. दूसरी ओर, सेना के अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के अमृतसर सेक्टर कमांडेंट बिपुल बीर गुसैन ने पाकिस्तान रेंजर विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल बिलाल अहमद को जीरो लाइन पर मिठाइयों से भरी एक टोकरी सौंपी.

 

इस मौके पर दोनों मुल्कों के सैनिकों ने एक दूसरे को गले लगाया और दिवाली की बधाइयां दी. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव के मद्देनजर दोनों देशों के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान मायने रखता है.

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों और उपहारों का कोई पारंपरिक आदान प्रदान नहीं हुआ था.

Advertisement
Advertisement