बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों बेहद चिंतित और परेशान हैं. उत्तराखंड में उनका परिवार विनाशकारी बाढ़ में फंसा है.
नवाजुद्दीन बड़ी मुश्किल से अपने परिजनों से संपर्क कर पा रहे हैं. नवाजुद्दीन ने अपने शुरुआती कुछ साल उत्तराखंड में बिताए हैं. उन्होंने कहा, 'देहरादून में मेरी एक बहन और तीन भाई रहते हैं. फिलहाल वे लोग सुरक्षित हैं.' उत्तराखंड की राजधानी देहरादून देश की राजधानी से करीब 340 किमी दूर है.
उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ और तबाही से हुई मौतों से नवाजुद्दीन बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा परिवार वहां है, यह अलग बात है. लेकिन बहुत से पर्यटक, तीर्थयात्री और वहां के स्थानीय लोग भी इस समय बिल्कुल असहाय हैं और परेशानी में हैं.' नवाजुद्दीन प्रकृति के कहर का शिकार हुए उत्तराखंड के लोगों की सहायता करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं बेहद साधारण परिवार से हूं, लेकिन उत्तराखंड को लेकर मेरे मन में खूबसूरत यादें बसी हैं. यह देखकर मुझे काफी तकलीफ होती है कि प्रकृति ने मेरे खूबसूरत शहर पर कैसा कहर ढाया है. मुझे लगता है कि हम अपने ही आर्थिक दोहन का परिणाम भुगत रहे हैं.'
उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ में अब तक करीब 600 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों अब भी फंसे हैं. बीते 14 से 17 जून तक लगातार 60 घंटो की तेज बारिश और बादल फटने से अलकनंदा और भगीरथी नदियों में भयंकर बाढ़ आ गई और कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ.