scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया भारी खून-खराबा

छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर नक्‍सलियों ने खून-खराबा करके अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है. नक्‍सलियों के हमले में कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा और उदय मुदलियार समेत 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर नक्‍सलियों ने खून-खराबा करके अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है. नक्‍सलियों के हमले में कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा और उदय मुदलियार समेत 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. हमले के बाद अन्‍य 6 नेता लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisement

प्राप्त खबरों के मुताबिक नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल की भी हत्या कर दी है.  पुलिस ने नंदकुमार पटेल का शव बरामद कर लिया है.  गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि हमले का असल टारगेट नंद कुमार पटेल ही थे.
कांग्रेसी नेता विद्या चरण शुक्‍ल इस हमले में जख्‍मी हो गए हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्‍हें 3 गोलियां लगी हैं. कांग्रेस के जो नेता लापता हैं, उनमें नंदकुमार पटेल और उनके बेटे शामिल हैं. कांग्रेसी नेताओं के काफिले में कुल 20 गाडि़यां थीं. काफिले में करीब 120 कार्यकर्ता शामिल थे. एडीजे के मुताबिक, इनमें से एक गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ. ये नेता परिवर्तन यात्रा के सिलसिले में सुकमा से जगदलपुर जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने परिवर्तन यात्रा से लौट रहे कांग्रेस के काफिले पर लगातार दो घंटे तक फायरिंग की. हमले में दर्जनों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता घायल हो गए. घायल कांग्रेस नेता गोपी वाधवानी की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने अपनी विकास यात्रा रद्द कर दी है और हालात का जायजा लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है. कांग्रेस ने भी परिवर्तन यात्रा रद्द कर दी है और 26 मई को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है.

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि शांति से चल रही इस यात्रा के दौरान हिंसक साधनों से उसे प्रभावित करने का प्रयास निंदनीय है. उन्होंने कहा है लोकतंत्र में जनता के साथ राजनीतिक कार्यकताओं का मिलना-जुलना स्वाभाविक और जरूरी प्रक्रिया है. इस तरीके की हिंसा कायराना हरकत है.

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी हेलीकॉप्‍टर से रायपुर लौट चुके हैं. उन्‍होंने प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है. घटना पर प्रतिक्रिया देते अजीत जोगी ने कहा कि पता नहीं बीजेपी की किस-किस से अंडरस्टैंडिंग है.

हमलावर नक्‍सलियों की तादाद करीब 1200 बताई जा रही है. नक्सलियों ने पहले सुकमा जिले की जीरम घाटी में विस्फोट किया. इसके बाद दरभा घाटी के पास गोलीबारी शुरू कर दी. परिवर्तन यात्रा के इस काफिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, कवासी लखमा, उदय मुदलियार सहित कई बड़े नेता शामिल थे.

Advertisement

गौरतलब है कि नंद कुमार पटेल के काफिले पर इससे पहले भी गरियाबंद के पास नक्सली हमला हुआ था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे. सुकमा छत्तीसगढ़ के सबसे ज्‍यादा संवेदनशील इलाकों में एक है. यहां आए दिन नक्‍सलियों के उत्‍पात व हमले की खबरें आती रहती हैं. नक्‍सलियों ने सुकमा के डीएम को अगवा कर लिया था, जिसकी गूंज देशभर में सुनाई पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement