scorecardresearch
 

दाऊद से ज्‍यादा इनाम है इस नक्सली पर

सरकार ने दाऊद इब्राहिम से 10 गुना ज्यादा इनाम शीर्ष माओवादी नेता मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति पर रखा है. गणपति के ऊपर कुल 2.52 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया है.

Advertisement
X
मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति
मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति

सरकार ने दाऊद इब्राहिम से 10 गुना ज्यादा इनाम शीर्ष माओवादी नेता मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति पर रखा है. गणपति के ऊपर कुल 2.52 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया है.

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में इस नक्सली को पकड़वाने वाले को एक करोड़ का इनाम दिया जाएगा. इन राज्यों के अलावा आंध्र प्रदेश सरकार ने 25 लाख, झारखंड ने 12 लाख और एनआईए ने 15 लाख रुपये का इनाम रखा है. गणपति, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के पोलित ब्यूरो का महासचिव है. भारत के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह छेड़ने वाले माओवादियों में 65 साल का गणपति प्रमुख है. खुफिया जानकारी के मुताबिक गणपति इन दिनों छत्तीसगढ़ के अबुजमाड़ इलाके के जंगलों में छुपा हो सकता है. छत्तीसगढ़ माओवादियों का केंद्र माना जाता है.

Advertisement

गणपति के सर पर घोषित इनाम, आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के प्रमुख सदस्यों रियाज भटकल और इकबाल भटकल से कही ज्यादा है. इन पर 25 लाख का इनाम घोषित है. मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद के ऊपर सिर्फ 25 लाख का इनाम है.

इनामी राशी में आगे हैं माओवादी
गणपति के अलावा अन्य माओवादी नेताओं पर भी भारी इनामी राशि रखी गई है. सूत्रों के मुताबिक सीपीआई पोलित ब्यूरो के सभी 21 सदस्यों में लगभग सभी पर 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम रखा गया है. केंद्र सरकार जहां एक तरफ माओवादियों से हिंसा छोड़कर समर्पण करने को कह रही है वही इनामी राशि बढ़ाने को भी इसी रणनीति के तहत अंजाम दिया जा रहा है. अगर कोई माओवादी आत्मसमर्पण करता है तो इनाम का सारा पैसा उसे मिल जाएगा. सरकार की योजना है कि इस कारण भी नक्सली हिंसा छोड़ने के लिए प्रेरित हो.

Advertisement
Advertisement