ओडिशा के वांछित नक्सली सब्यसाची पांडा को शुक्रवार को राज्य के गंजनम जिले से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस महानिदेशक संजीव मारिक ने बताया कि खुफिया जानकारियों के आधार पर पुलिस ने पांडा के ठिकाने पर छापा मारा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पांडा पर 2008 में कंधमाल जिले में हुए स्वामी लक्ष्माणानंद सरस्वती और उनके चार सहयोगियों की हत्या सहित 50 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप हैं.