नक्सली लीडर गुडसा उसेंडी ने अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद में आत्मसमर्पण कर दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने उसके सिर पर 20 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की थी. बुधवार सुबह उसेंडी ने आत्मसमर्पण किया.
आंध्र प्रदेश पुलिस इस मामले में गुरुवार को आधिकारिक घोषणा करेगी. उसेंडी दंडकारण्य स्पेशल जोन कमिटी का प्रवक्ता था.
कौन है गुडसा उसेंडी...
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के दरभा में हुए नक्सली हमले के मास्टर माइंड रहे दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी के प्रवक्ता गुडसा उसेंडी उर्फ श्रीनिवास राव को बस्तर में डोकरा के नाम से जाना जाता है. गुडसा उसेंडी के अलग-अलग इलाकों के हिसाब से कई नाम हैं.
उसेंडी करीब 15 सालों से मर्दापाल, ककनार और दरभा डिवीजन में बतौर कमांडर सक्रिय रहा है. 'दरभा कांड' के बाद गुडसा उसेंडी ने प्रेस रिलीज जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी. पिछले साल 25 मई को दरभा इलाके में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमले का मास्टर माइंड गुडसा उसेंडी को माना जाता है. उसेंडी ने ही केंद्रीय समिति के सदस्य सुदर्शन राव के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी.
शुरुआती दौर में गुडसा कई एरिया कमिटियों में कमांडर के रूप में सक्रिय था. बस्तर में कई बड़ी वारदातों के पीछे उसेंडी का अहम रोल रहा है. बताया जाता है कि लिट्टे से बारूदी सुरंग बिछाने का प्रशिक्षण लेकर लौटे गुडसा ने बस्तर के नक्सलियों को भी प्रशिक्षण दिया है.