scorecardresearch
 

झारखंड बंद के दौरान गायक मनोज तिवारी पर नक्‍सली हमला

झारखंड के गिरिडीह में भोजपुरी गायक मनोज तिवारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले के बाद वे सुरक्षित बताए जाते हैं.

Advertisement
X

भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार और लोकगायक मनोज तिवारी नक्सलियों के चंगुल से बाल-बाल बच गए हैं. मनोज तिवारी चुनाव प्रचार के सिलसिले में गिरीडीह गए थे.

मनोज तिवारी के दोस्तों ने दावा किया है कि जब मनोज गिरीडीह से धनबाद लौट रहे थे, नक्सलियों से उनका सामना हो गया. पीरटांड नाम की जगह पर नक्सलियों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाईं. ग़नीमत है कि मौके पर पुलिस बल मौजूद था, उन्होंने सूझबूझ के साथ मनोज तिवारी को बचा लिया. फ़िलहाल वे सही-सलामत धनबाद पहुंच गए हैं.

नक्सलियों ने झाऱखंड में 48 घंटे का राज्यव्यापी बंद बुलाया है. ये बंद रात 12 बजे के बाद शुरू हो चुका है. बंद के दौरान नक्‍सलियों ने बोकारो जिले के दनिया और सिमडेगा के पास बानो में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. इससे इस रूट पर रेल ट्रैफिक में बाधा पड़ी है.

राज्य में बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गयी है. 2 दिसंबर को राज्य में होने वाले दूसरे दौर के मतदान को देखते हुए ये बंद काफी मायने रखता है. इस दौर का प्रचार 30 तारीख को खत्म हो रहा है. फिलहाल प्रचार का काम तेजी से चल रहा है और इस दौरान बंद से नेताओं के दौरों पर असर पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement