भागलपुर के विशेष केन्द्रीय कारा में बंद हार्डकोर नक्सली प्रमोद बर्नवाल ने माआवादियों की मांग को जायज ठहराया है.
अकबरनगर थाना क्षेत्र में स्थित बीएमपी कैम्प में कुछ महीने पूर्व नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में शामिल बर्नवाल ने अदालत में पेशी के क्रम में मीडिकर्मियों से बातचीत करते हुए माआवादियों की मांग को जायज ठहराया.