रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि सरकार देश के कुछ हिस्सों में माओवादियों द्वारा फैलायी जा रही हिंसा को बहुत गंभीरता से ले रही है.
एंटनी ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, ‘‘यह एक गंभीर मुद्दा है और सरकार इसे गंभीरता से ले रही है.’’ नक्सलियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे माओवादी हिंसा को खत्म करने की रणनीति पर सार्वजनिक बहस नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस पर मेरा अपना भी मत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फैसला किया है कि केवल गृह मंत्रालय ही इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देगा.’’