माओवादियों ने छह राज्यों में सोमवार से 48 घंटे का बंद बुलाया है. उनका यह बंद ग्रीन हंट ऑपरेशन और माओवादी नेताओं के पकड़े जाने के विरोध में हैं.
एक पोस्टर चिपकाकर सीपीआई माओवादियों ने यह एलान जारी किया है.
जिन राज्यों में बंद का एलान किया गया है उनमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश हैं. माओवादियों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से ग्रीनहंट ऑपरेशन को बंद हो.
बंद की वजह से खासतौर से पश्चिम बंगाल के तीन जिले बांकुरा, पुरुलिया और पश्चिम मिदनापुर के ज्यादा प्रभावित रहने की आशंका है. माओवादियों ने लोगों से घरों में बंद रहने की धमकी दी है.