बिहार में नक्सलवादियों ने दो रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से रेल यातायात पूरी रात थमा रहा.
रात क़रीब डेढ़ बजे जमुई के पास भलुई रेलवे स्टेशन पर दर्जनों नक्सलवादियों ने धावा बोला और स्टेशन मास्टर के कमरे में घुस गए. भलुई रेलवे स्टेशन पटना-हावड़ा रूट पर पड़ता है.
इसी समय के आसपास नक्सलियों का दूसरा समूह मुंगेर के पास रतनपुर स्टेशन पर पहुंचा. यहां भी स्टेशन मास्टर के कमरे में आग लगाई. रतनपुर स्टेशन पटना- जमालपुर के रास्ते में है.
दोनों ही जगह नक्सलियों ने सिग्लिंग पैनल को जला कर ख़ाक कर दिया. इसकी वजह से दोनों ही रूट पर ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं. रेल यातायात को बहाल करने की कोशिश तेज़ी से चल रही है.