राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि नक्सलियों ने संगठन की जासूसी करने वालों को छोड़कर आम जनता को निशाना नहीं बनाया.
लालू ने संवाददाताओं से कहा, ‘नक्सली कभी आम जनता को निशाना नहीं बनाते जैसा कि हमने पिछले कुछ सालों में देखा है, लेकिन यदि कोई पुलिस के लिए जासूसी करता है तो उसे निशाना बनाया जाता है’. हालांकि लालू ने उन तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया बताया, जिनमें उनके हवाले से कहा गया है कि उन्होंने नक्सलियों के हाथों नागरिकों के मारे जाने को जायज करार दिया.
उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री से यह पूछा कि नक्सली समस्या से निपटने के लिए उन्हें केंद्र की तरफ से क्या सहायता नहीं मिली. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कुमार बुरी तरह असफल हैं, जिसके चलते बिहार के हर भाग में नक्सलियों की गतिविधियां फैल रहीं हैं. हम चाहते हैं कि कुमार स्पष्ट करें कि राज्य को समस्या से निपटने के लिए केंद्र की तरफ से क्या मदद नहीं मिल रही’.
लालू ने कहा, ‘मुद्दे पर असहयोग के लिए केवल केंद्र के खिलाफ बोलना काफी नहीं होगा. उन्हें बताना चाहिए कि राज्य केंद्र से दरअसल क्या चाहता है’. उन्होंने इसी मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी निशाना साधा.