scorecardresearch
 

सिंगूर आंदोलन के बाद नक्सली हमसे जुड़े: ममता

नक्सलियों के एक धड़े के मुख्य धारा की राजनीति में लौटने का स्वागत करते हुए तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि इस बदली हुई भूमिका से देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी.

Advertisement
X

नक्सलियों के एक धड़े के मुख्य धारा की राजनीति में लौटने का स्वागत करते हुए तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि इस बदली हुई भूमिका से देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी.

हिंसा त्‍यागने के बाद पार्टी से जुड़े नक्‍सली
रेल मंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल में नक्सलियों का एक धड़ा हिंसा त्याग चुका है और लोकतंत्र में फिर से विश्वास जताकर वह मुख्यधारा की राजनीति में शामिल हो चुका है. देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह एक अच्छा संकेत है. यह स्वीकार करते हुए कि बहुत से पूर्व नक्सली तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं ममता ने कहा कि इन लोगों ने हमारे साथ पिछले लोकसभा चुनाव में पूरे मन से काम किया.

सिंगूर आंदोलन के बाद से नक्‍सली तृणमूल से जुड़े
उन्होंने कहा कि पूर्णेंदु बोस, डोला सेन, प्रदीप बनर्जी और बहुत से अन्य पूर्व नक्सली हमसे घनिष्ठता से जुड़े हैं और लोकतांत्रिक राजनीति में उनकी वापसी का हम स्वागत करते हैं. यह पूछे जाने पर कि ये नक्सली कब से तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं ममता ने कहा कि यह सब सिंगूर आंदोलन के दौरान शुरू हुआ. वे आगे आए और हमारा समर्थन किया. नक्सलियों और माओवादियों के बीच अंतर की मांग करते हुए ममता ने कहा कि नक्सली माओवादी नहीं हैं इसलिए उन्हें माओवादियों के साथ न जोड़िए.

कांग्रेस के साथ विलय को किया खारिज
माकपा के इस आरोप पर कि तृणमूल कांग्रेस को माओवादियों का समर्थन मिल रहा है ममता ने कहा कि  यह उल्टी बात है. हर कोई जानता है कि नेपाल में माओवादी आंदोलन का किसने समर्थन किया. उप चुनाव के परिणामों पर उन्होंने कहा कि यह जनादेश है. लोगों ने माकपा को बाहर करने के लिए मतदान किया और मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है. कांग्रेस के साथ विलय की किसी भी संभावना से इंकार करते उन्होंने कहा कि हम 2011 के पश्चिम बंगाल विधासभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सुव्यवस्थित गठबंधन करेंगे.

Advertisement
Advertisement