सशस्त्र नक्सलियों के एक दल ने माओवादी नेता चेरूकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की कथित हत्या के विरोध में आयोजित बंद के दौरान आज मलेवाडा और गढ़चिरौली के बीच जा रही राज्य परिवहन निगम की एक बस में आग लगा दी.
पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने यात्रियों से बस से उतरने के लिये कहा और उसमें आग लगा दी. उन्होंने बताया कि पुलिस दल अभी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया है.