scorecardresearch
 

नक्सलियों ने सरकारी बस में लगाई आग

सशस्त्र नक्सलियों के एक दल ने माओवादी नेता चेरूकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की कथित हत्या के विरोध में आयोजित बंद के दौरान आज मलेवाडा और गढ़चिरौली के बीच जा रही राज्य परिवहन निगम की एक बस में आग लगा दी.

Advertisement
X

Advertisement

सशस्त्र नक्सलियों के एक दल ने माओवादी नेता चेरूकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की कथित हत्या के विरोध में आयोजित बंद के दौरान आज मलेवाडा और गढ़चिरौली के बीच जा रही राज्य परिवहन निगम की एक बस में आग लगा दी.

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने यात्रियों से बस से उतरने के लिये कहा और उसमें आग लगा दी. उन्होंने बताया कि पुलिस दल अभी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement