scorecardresearch
 

गढ़चिरौली में नक्सलियों ने की पूर्व SPO की हत्या

महाराष्‍ट्र में गढ़चिरौली के यरकाद गांव में नक्सलियों ने सलवा-जुडूम से जुड़े रहे एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों को संदेह था कि वे पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र में गढ़चिरौली के यरकाद गांव में नक्सलियों ने सलवा-जुडूम से जुड़े रहे एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों को संदेह था कि वे पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि हथियारबंद नक्सली शनिवार दोपहर दिलीप नागरोटे के घर में घुस आए और नजदीक से उसे गोली मार दी.

पुलिस ने कहा कि सलवा-जुडूम को प्रतिबंधित किए जाने के बाद दिलीप सीआरपीएफ के एक बटालियन के लिए एसपीओ के तौर पर काम करता था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हाल में उसने पुलिस भर्ती अभियान में हिस्सा लिया था.

Advertisement
Advertisement