scorecardresearch
 

नक्‍सलियों ने ट्रेन को फिर बनाया निशाना, दो मरे

झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घाघरा हाल्ट के पास बीती रात माओवादियों ने रेल की पटरी उड़ा दी, जिससे टाटा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गईं.

Advertisement
X

झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घाघरा हाल्ट के पास बीती रात माओवादियों ने रेल की पटरी उड़ा दी, जिससे टाटा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गईं. इस घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई और 47 से अधिक घायल हो गए. यह घटना शाम लगभग सवा नौ बजे हुई.

दो लोग की मौत और 47 घायल
रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि ट्रेन में 10 डिब्बे थे जिनमें से पांच पटरी से उतर गए और तीन अन्य पलट गए. उन्होंने बताया कि एक पलटी हुई बोगी में दो शव मिले जबकि 47 लोग घायल हो गए. छह अन्य यात्री एक अन्य बोगी में फंसे थे. ममता ने बताया कि अब तक तीन यात्रियों को बचाया गया है. डिब्बों को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया.

मनोहर और पोसइता रेलवे स्टेशनों के बीच पायलट इंजन के गुजरने के लगभग 20 मिनट बाद ट्रेन के इंजन के आगे विस्फोट हुआ. ममता ने कहा कि माओवादियों ने रेल पटरी के एक हिस्से को उड़ा दिया जिससे ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. राहत और बचावकर्मियों को डराने के लिए भी तीन-चार विस्फोट किए गए. रेलवे के पुलिस अधीक्षक अमिल बी होमकर ने कहा कि रेलवे स्टाफ और राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं जो घायल यात्रियों को बचाने के लिए बोगियों को काट रही हैं.

Advertisement
Advertisement