न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के अपुष्ट आरोपों पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि अगर नेता और उनके सहयोगियों ने सावधानी नहीं बरती तो संगठन के सदस्यों को पार्टी की गतिविधिधयों के कवरेज पर पुनर्विचार करने को बाध्य होना पड़ेगा.
एनबीए ने कहा कि वह यह जानकर काफी स्तब्ध है कि अरविंद केजरीवाल एवं उनके सहयोगी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बारे में अपुष्ट एवं आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि राजनीतिक दल 2014 के आम चुनावों के दौरान अपने एजेंडे के लिए उसे भुगतान कर रहे हैं.
बयान में कहा गया है कि एनबीए केजरीवाल और उनके सहयोगियों को बताना चाहता है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया स्वतंत्र है और अपना काम निष्पक्ष, पारदर्शी एवं संतुलित तरीके से कर रहा है. संगठन ने आप से अपील की कि वह इलेक्ट्रानिक मीडिया पर बेबुनियादी एवं अपुष्ट आरोप नहीं लगाए.