scorecardresearch
 

एनसीसी की वेबसाइट शुरू, मिलेगी कैडेट्स की जानकारी

एनसीसी की वेबसाइट शुरू हो गई है. इस वेबसाइट में एनसीसी की गतिविधियां, एनसीसी से जुड़ने के लिए छात्रों को प्रोत्‍साहित करने की जानकारी और ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्‍ध है. सोमवार को दिल्‍ली में रक्षा राज्‍यमंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने वेबसाइट का शुभारंभ किया.

Advertisement
X

एनसीसी की वेबसाइट शुरू हो गई है. इस वेबसाइट में एनसीसी की गतिविधियां, एनसीसी से जुड़ने के लिए छात्रों को प्रोत्‍साहित करने की जानकारी और ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्‍ध है. सोमवार को दिल्‍ली में रक्षा राज्‍यमंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने वेबसाइट का शुभारंभ किया.

Advertisement

वेबसाइट में 15 लाख कैडेटों की विस्‍तृत जानकारी, कर्मचारियों और आवश्‍यक वस्‍तुओं का प्रबंधन प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी और बजट से संबंधित जानकारी भी होगी.

इससे पहले एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. भल्‍ला ने उपस्थित लोगों को बताया कि वेबसाइट से एनसीसी संगठन में स्‍वचालन शुरू हो जायेगा, जहां सभी कैडेटों के प्रदर्शन का विवरण भी होगा. एनसीसी से जुड़े सभी पक्षों को ऑनलाइन उपलब्‍ध करा दिया जायेगा.

रक्षा राज्‍यमंत्री ने स्‍वचालन को बढ़ावा देने के लिए तकनीक के इस्‍तेमाल के लिए एनसीसी मुख्‍यालय की कोशिशों की सराहना की. उन्‍होंने कहा कि नई वेबसाइट से कैडेटों को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी मिलने में आसानी होगी. उन्‍होंने युवाओं में अनुशासन और नेतृत्‍व के गुण उभारने के लिए एनसीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की.

एनसीसी की वेबसाइट – www.nccindia.nic.in है.

Advertisement
Advertisement