पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर सवाल उठाए हैं. पवार ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमेरिका में जबरदस्त साख थी.
पवार ने हालांकि माना है कि मोदी की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी जबरदस्त है. लेकिन एनसीपी प्रमुख ये कहने से भी नहीं चूके कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मनमोहन सिंह का बेहद सम्मान करते थे.
पवार ने कहा, 'न्यूयॉर्क में तो गुजराती समुदाय का बोलबाला है. बेहतर होता अगर पीएम पहले वॉशिंगटन जाते.'
गौरतलब है कि पांच दिनों के अमेरिका दौरे पर गए मोदी का न्यूयॉर्क में भव्य स्वागत हुआ. मैडिसन स्क्वॉयर पर मोदी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती रही.