महाराष्ट्र में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) एक वारदात से शर्मसार हो गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मणराव ढोबले के खिलाफ बलात्कार व धमकी देने का केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि सोलापुर जिले से विधायक ढोबले के खिलाफ शहर के एक कॉलेज की 42 वर्षीय कर्मचारी की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. महिला ने आरोप लगाया है कि विधायक करीब दो साल से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था.
दूसरी ओर, NCP नेता लक्ष्मणराव ढोबले ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित और उनके चरित्र हनन का प्रयास करार दिया.
पुलिस उपायुक्त बालसिंह राजपूत ने कहा, 'सोलापुर के विधायक पर बोरीवली पुलिस ने धारा 376 (बलात्कार), 323 (जान-बूझकर चोट पहुंचाना), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पीड़िता उसी लॉ कॉलेज में एक क्लर्क के तौर पर काम करती है, जिससे ढोबले करीबी तौर से जुड़े हुए हैं. पीड़िता शुक्रवार को इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी.