ऐसा लगता है कि कल तक नरेंद्र मोदी को लेकर कड़ा रुख अपनाने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अब गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रति थोड़ा नरम हो गई है. एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने इशारों में कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी बदलते हैं तो उन्हें स्वीकार किया जाएगा.
नरेंद्र मोदी: 'शून्य' से 'शिखर' तक का सफर
आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत ने डीपी त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी गुनाह के लिए अगर कोई प्रायश्चित करता है तो उसे माफ किया जा सकता है.
राहुल के बोलः मोदी करते हैं 'नफरत' की राजनीति!
जब महिलाओं के उत्थान पर मोदी के भाषण के बारे में एनसीपी नेता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मोदी सही बात करते हैं तो क्या हम उसे नहीं माने? महिलाओं का उत्थान जरूरी है और गुजरात के मुख्यमंत्री को अपने राज्य में लागू करना चाहिए.
गौरतलब है कि एनसीपी, कांग्रेस की अहम सहयोगी है. ऐसे में एनसीपी नेता का मोदी के प्रति बदलता रुख सियासी गलियारे में जरूर हलचल पैदा करेगा.