महाराष्ट्र में एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे का सियासी दौरा एनसीपी की आंखों में खटक रहा है. जब राज ठाकरे का काफिला अहमदनगर में पहुंचा तो एनसीपी कार्यकर्ताओं ने राज के काफिले पर पत्थर बरसाए. फिर क्या था एमएनएस और एनसीपी के कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई.
मंगलवार देर रात महाराष्ट्र में एनसीपी और एमएनएस कार्यकर्ता एक दूसरे से सीधे- सीधे भिड़ गए. एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अहमदनगर में राज ठाकरे का काफिला रोका और पथराव किया तो एमएनएस कार्यकर्ता भी बौखला गए.
मुंबई में रातभर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. एनसीपी के दफ्तर पर पथराव किया तो अजित पवार की फोटो पर कालिख पोतने के बाद पुतले भी जलाए.
हंगामे के बाद धमकी ये दी गई कि जिस तरह राज ठाकरे का काफिला रोका गया और पत्थरबाजी हुई एमएनएस उसी अंदाज में एनसीपी को जवाब देगा.
हुआ ये था कि सोलापुर की सभा में राज ठाकरे ने एनसीपी नेता अजित पवार को आड़े हाथों लिया. ये बात एनसीपी कार्यकर्ताओं को इतनी नागवार गुजरी कि अहमदनगर में राज ठाकरे का रास्ता रोक लिया गया. यही नहीं राज ठाकरे को काले झंडे दिखाने के साथ काफिले पर पत्थरबाजी भी हुई.
इस वाकये के बाद अब एमएनएस कार्यकर्ता पलटवार करने लगे हैं. एमएनएस कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में एनसीपी दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है लेकिन सवाल ये है कि क्या इससे डरकर एमएनएस कार्यकर्ता पीछे हट जाएंगे.